सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा आज के दौर में एक अच्छा प्रीमियम स्मार्टफोन लेने का विकल्प हो सकता है। अगर आप कोई फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन लेने के लिए सोच रहे है तो यह आपकी विश लिस्ट में जरूर होना चाहिए और इसके खूबियों के बारे में जरूर जानना चाहिए। ऐसे ही कुछ जानकारी इस स्मार्ट फ़ोन के बारे में  हम आप को बता रहे है।

इस स्मार्टफोन को सैमसंग ने 17 जनवरी 2024 को लांच किया था। लेकिन आज भी स्मार्टफोन यूजर की पसंद बना हुआ है। इस फ़ोन में 6.8 इंच का QHD +Dynamic AMOLED, 2X का डिस्प्ले जो 120Hz रिफ्रेश रेट और ये 2600 निट्स ब्राइटनेस और विज़न बूस्टर टेक्नॉलजी के साथ आता है। जोकि बेहतरीन वीडियो क्वालिटी और गेमिंग का अच्छा अनुभव करता है। 

S8
इस फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 8 GEN 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है जो की एक बेस्ट प्रोसेसर है।  यह फ़ोन 12GB  RAM और 256GB /512GB/1TB   ROM के स्टोरेज के साथ आता है।

इसमें 5000mAh की फ़ास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह फ़ोन एंड्राइड 14 ONE  UI 6.1 के साथ आता है और सैमसंग अगले  7 साल के मेजर अपडेट भी देगी। 

S9
इस फ़ोन में कैमरा की बात करे तो इसमें 200 मेगा पिक्सेल का मेन कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड  और 50 और 10 मेगापिक्सेल का टेलीफ़ोटो  कैमरा सेटअप और सेल्फी कैमरा में १२ मेगापिक्सेल के साथ आता है जो की एक अच्छा पिक्चर क्लिक करता है और कंटेंट बनाने के लिए भी बेस्ट कैमरा फ़ोन है।

इसकी बॉडी  टाईटेनियम फ्रेम और गोरिल्ला आरमोर प्रोटेक्शन के साथ आता है जो की एक प्रीमियम अनुभव कराता है।

यह ड्यूल सिम 5G , NFC, USB TYPE C , WIFI सपोर्ट करता है।

S11
इसमें इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर और बहुत सारे AI  फीचर के साथ आता है। और अंत में सबसे मुख्य बात यह फ़ोन अभी बहुत डिस्काउंट प्राइस में मिल रहा है जिसे आप 75000/- से लेकर 80000/- के बीच में फ्लिपकार्ट या अमेज़ॉन से  इसे खरीद सकते है।

Leave a Comment